सिमडेगा, जुलाई 5 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़काटोली गांव निवासी योगेंद्र सिंह के घर पर पेड़ गिरने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना गुरुवार के रात की है। शुक्रवार को पीड़ित ग्रामीण ने मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक और जिप सदस्य बिरजो कंडुलना को घटना की सूचना दी। सूचना के आलोक में दोनों जनप्रतिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रशासन से अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही ताकि गरीब ग्रामीण अपना मकान बना सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...