गढ़वा, मई 25 -- सगमा। प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में शनिवार दोपहर से शुरू हुए बूंदाबांदी के बाद तीन से चार बजे तक एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं खेतों में लगी गरमा फसल के नुकसान की चिंता से किसान परेशान रहे। खेतों में लगी मूंग व उड़त के अलावा बैगन, खीरा, लौकी, साग, भिंडी जैसे फसल को भारी नुकसान होने का अंदेशा है। किसान नंदू कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, लालू कुशवाहा, रामचंद्र शाह, बिनोद गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, नरेश पाल, रघु कुशवाहा, सुरेंद्र मेहता, उदय मेहता ने बताया कि बारिश से गरमा खेती को भारी नुकसान पहुंच सकता है। एक दिन पहले भी बारिश हुई थी। लगातार बारिश से किसानों को नुकसान हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...