गढ़वा, अक्टूबर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, नगर ऊंटारी और रमना में बारिश के कारण सड़क वे बांध टूटने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। जिलांतर्गत उक्त प्रखंडों में शुक्रवार की रात अत्यधिक बारिश होने से कई सड़कें व बांध टूट गए। उक्त वजह से यातायात में भी काफी परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा। खरौंधी प्रखंड के राजी पंचायत में पंडा नदी में आई बाढ़ से जमा दो उच्च विद्यालय जाने का सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गया। उससे स्कूल जाने में छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है। उसी तरह केतार प्रखंड के पंडा व ढढरा नदी में आई अचानक बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुकुंदपुर गांव में चार माह पूर्व बनी सड़क लगभग दो सौ मीटर तक ध्वस्त हो जाने के कारण मुकुंदपु...