अररिया, अक्टूबर 8 -- बारिश से रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में आलू रोपनी में हो रही देरी जल्द खेत तैयार नहीं हुए तो आलू की पहली पैदावार कम होने के आसार रानीगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होती है आलू की खेती खेतों में लगा है पानी, कैसे खेत होंगे तैयार किसान परेशान रानीगंज। एक संवाददाता। बीते कई दिनों से हुई बारिश से किसानों के खेतों में लगे सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। रानीगंज क्षेत्र में सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए बारिश परेशानी का सबब बनते जा रहा है। अमूमन हर साल सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह से अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक आलू की खेती करने वाले किसान आलू के खेत को फसल लगाने के लिए तैयार कर लेते थे। लेकिन इस साल दो दिनों से हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी लग गया है। खेतों में पानी लगने के कारण किसान आलू की फसल के ...