लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ में बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रही। घंटों बिजली गुल होने के कारण शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बारिश की वजह से कबीर नगर उपकेंद्र के फीडर सुबह करीब चार बजे ठप हो गया। इससे पंडितखेड़ा, शुभम सिटी, गोल्ड सिटी, कृष्ण विहार कॉलोनी, बजरंग सिटी व रामदासखेड़ा सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में आये दिन बिजली फाल्ट होता है। इससे तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है। अधिकारियों से नया उपकेंद्र बनाने की मांग की जा चुकी है लेकिन इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली संकट गहरा गया । निराला नगर में जेजे बेकरी के पास ट्रांसफार्मर की लीड में आग लगने के कारण घंटों बिजली गुल रही। रैथा रोड अंडरग्राउंड ब्रेकड...