गुड़गांव, जून 19 -- गुरुग्राम। जिले में मंगलवार को हुई 46 मिलीमीटर बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम की मानसून पूर्व तैयारियों के दावों की पोल खोल दी। कुछ ही घंटों की बारिश में शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बारिश के एक दिन बाद भी 15 से अधिक इलाकों में पानी की निकासी नहीं हो सकी है। नेशनल हाईवे की सर्विस लेन से लेकर शहर के अंदरूनी इलाकों में हर जलभराव हुआ पड़ा है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव के कारण सड़कों पर देर रात 10 बजे तक लंबा जाम लगा रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामन करन पड़ा। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थम गई। जो सफर सामान्य दिनों में मात्र 40 मिनट में तय हो जाता है, उसे पूरा करने में वाहन चालकों को दो घंटे तक का समय लगा। सड़कों पर फंसे लोगों को घंटों इंतजार...