बागेश्वर, जुलाई 5 -- बागेश्वर। मौसम के अलर्ट के बाद शनिवार को जिले में सभी एक से 12 तक के स्कूल बदं रहे। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ताले लटके रहे। शुक्रवार की रात हुई बारिश से जिले की 15 सड़के मलबा व भूस्खलन के चलते बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पानी, बिजली का भी संकट गहरा गया है। लोगों ने बंद सड़क खोलने की मांग की है। इधर विभाग सड़क खोलने में दिन-रात लगे हैं, लेकिन बारिश उनकी मेहनत पर पानी फेर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...