बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- बारिश के अभाव में खेतों में दरारें, मुरझाने लगी धान की फसल तेज धूप और गर्मी के कारण कई खेतों में फसल हो गयी है लाल पटवन के लिए किसान बिजली पर आश्रित, मांग दोगुना बढ़ी फोटो 13 शेखपुरा 01 - रजौरा में धान फसल लगी खेत में पड़ी दरारें। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक ओर जिला का घाटकुसुम्भा प्रखंड बाढ़ की विभीषिका से बिलबिला रहा है। वहीं, शेष पांच प्रखंडों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हाल यह है बारिश के अभाव में धान की फसल लगे खेतों में दारें फटने लगी हैं। सूर्य की आग उगलती गर्मी और उमस से कई जगहों पर धान की फसल लाल होने लगी है। पटवन के साधन वाले किसान दिन-रात सिंचाई कर फसल को जिंदा रखे हुए हैं। परंतु, पटवन की सुविधा से वंचित रहने वाले किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये है। काफी दिनों से बारिश न होने के कारण अन्नदाता...