बेगुसराय, जुलाई 22 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जुलाई माह के 22 दिन बीतने के बावजूद अब तक दो-चार दिन को छोड़कर अच्छी बारिश नहीं हुई है। जबकि आकाश में मेघ वाले बादल छाए हुए हैं। इसके बावजूद बारिश नहीं हो रही है। बादल छाए रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ता है। अधिकतम तापमान भले ही 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है लेकिन इसके बावजूद लोग दिन भर पसीना से तरबतर हो रहे हैं। खासकर जहां बिजली कंपनी की ओर से जमकर विद्युत कटौती की जा रही है या फेज उड़ने के कारण दिन भर बिजली गुल रह रही है वहां की स्थिति ज्यादा दयनीय बनी हुई है। लोगों को इस उमस भरी गर्मी से निजात के लिए अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। अब तक 202 एमएम औसत बारिश जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 202 एमएम औसत बारिश हुई है। इनमें 15 जुलाई को एक दि...