गोपालगंज, जून 17 -- - खेतों में फट रही दरारें, रोजाना करनी पड़ रही पटवन की मशक्कत - आगामी पंद्रह जुलाई तक विभिन्न किस्मों के धान के बिचड़े डालेंगे किसान पंचदेवरी,एक संवाददाता। खरीफ सीजन में धान की बुआई के लिए बिचड़ा गिराने की अनुकूल अवधि तेजी से बीत रही है, लेकिन पंचदेवरी प्रखंड में अब तक सिर्फ 60 फीसदी बिचड़ा ही गिर पाया है। बारिश नहीं होने और भीषण गर्मी के कारण किसान परेशान हैं। बिचड़ा के खेतों में दरारें पड़ रही हैं, जिसे बचाने के लिए किसान रोजाना पटवन कर रहे हैं। प्रखंड कृषि कार्यालय के अनुसार इस साल तीन सौ हेक्टेयर में बिचड़ा गिराने का लक्ष्य है। जिसमें सोमवार तक केवल 180 हेक्टेयर में ही बिचड़ा डाला जा सका है। 25 मई से बिचड़ा गिराने की शुरुआत हुई थी और 15 जुलाई तक का समय निर्धारित है। यानी अब सिर्फ 29 दिन शेष हैं। शेष 40 फीसदी लक्ष्य...