फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 9 -- फरीदाबाद शहर में शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। तेज बरसात के कुछ ही घंटों में मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई जगह सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। हालांकि, बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है। जलभराव के कारण अंडरपास बंद कर दिए गए। निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई, जिससे लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ा। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास और नेशनल हाईवे पर भी पानी भर गया है। स्मार्ट सिटी में रात 2 बजे से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण हाइवे से लेकर सेक्टर ओर कॉलोनियों तक सभी जगह बुरा हाल है। हाईवे स्थित, बाटा चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, सेक्टर 22, 23, हार्डवेयर सोहना रोड, डबुआ 60 फुट रोड,...