नई दिल्ली, फरवरी 25 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया। मैच शुरू होने के काफी पहले से ही रावलपिंडी में बारिश हो रही थी और लगातार जारी है, जिसके कारण मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पूरे ग्राउंड को कवर नहीं करने पर सवाल पूछे हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर ग्राउंड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पिच के आस-पास की जगह को सिर्फ कवर किया गया है। उनको इस बात की चिंता है कि अगर बारिश रुकती है तो मैच तुरंत नहीं शुरू किया जा सकेगा। अगर पूरा ग्राउंड कवर रहेगा तो चीजें आसान होंगी। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, ''ये शर्म की बात है कि रावलपिंडी ग्राउंड पूरी तरह से कवर...