सीवान, नवम्बर 1 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड समेत तमाम क्षेत्रों में गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा किसानों को खेत में पानी लग जाने के कारण नुकसान हुआ है। वहीं दुकानदारों को भी शुक्रवार को दुकान खोलने में परेशानी हुई। दुकान खुला भी तो ग्राहक नजर नहीं आए जिस से उनका शुक्रवार का कारोबार ठप रहा। दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर भी बारिश की वजह से काम पर नहीं जा सके और अधिकतर स्कूली बच्चे भी बारिश की वजह से घर पर ही रहे। बता दें कि गुरुवार से शुरू हुई बारिश देर शाम को थोड़ी देर के लिए रुकी थी। फिर पुनः रात भर बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। इस बारिश के बाद तापमान गिर गया और अब ठंड भी महसूस किया जा रहा है। वहीं कुछ बच्चों में बारिश के बाद ठंडी हवा के प्रकोप से सर्दी खांसी ...