कौशाम्बी, अगस्त 4 -- बारिश की वजह से जिले केसैकड़ों गांव की बिजली गुल हो चुकी है। यमुना किनारे की स्थिति बहुत ही खराब है। बाढ़ का पानी आने की वजह से दर्जनों गांवों की बिजली विभाग ने काट रखी है। इससे जहां गांवों का संपर्क तो कटा ही है, वहीं लोग अपनों के भी संपर्क से दूर हो गए हैं। बारिश की वजह से बिजली की भी समस्या का लोगों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों में शनिवार की भोर से बिजली कट गई। आजाद नगर, कटरा नगर, नया नगर, पाता, चक नगर आदि मोहल्लों में दिन भर बिजली नहीं रही। दोपहर बाद किसी तरह समस्या का समाधान किया गया तो बिजली आती जाती रही। वहीं यमुना तराई क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो चुकी है। बाढ़ से प्रभावित गांवों की बिजली विभाग ने खुद काट रखी है, ताकि कोई हादसा न होने पाए। वहीं बारिश व हवा चलने की वजह से कई गा...