फरीदाबाद, जुलाई 13 -- बल्लभगढ़। बारिश के चलते सब्जियों के दाम एक बार बढ़ रहे हैं। कई सब्जियों तक के दाम दोगुना बढ़ चुके हैं। बारिश की वजह से बेल वाली सब्जियों की पैदावार कम हो रही है। इससे मंडियों में सब्जियों की आवक घट रही है। जुलाई माह के शुरू होते ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद सब्जी की पैदावार कम होने लगी है। इससे मंडियों में कम सब्जी पहुंच रही है। यही नही सब्जी होने की वजह से भी सब्जी के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। कुछ सब्जियां दूसरे प्रदेशों से आ रही हैं और कुछ लोकल एरिया से आ रही है। यही कारण सब्जियों में रेट में अच्छा खासा उछाल आया है। लोकल सब्जियां मंडी में कम आने से आढ़तियों को लोगों की आपूर्ति के लिए बाहर से सब्जी मंगानी पड़ रही है। जो टमाटर पहले 40 रुपये किलो बेचा जा रहा था आज वहीं टमाटर 50 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसी प्रका...