बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। जिले में रविवार दोपरह से बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी सुबह से बारिश की झड़ी लगी रही। दिनभर हल्की-तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश से मौसम सुहाना हो पर लोगों को गर्मी में तो राहत मिली, लेकिन जलभराव और कीचड़ से लोगों की आफत आ गई। मुख्य सड़कों समेत गली-मौहल्लों में राहगीर और वाहन चालकों को परेशानी हुई। सड़कों पर गडढ़ों में जलभराव होने से वाहन चालक फिसल तक गए। वहीं बारिश धान की फसल के लिए तो फायदेमंद रही, लेकिन अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम का मिजाज दो दिन से बदला हुआ है। जिले में जोरदार बारिश हो रही है। सोमवार को सुबह से बारिश का मौसम रहा। मूसलाधार बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों पर सड़कें...