हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। पिछले कई दिनों से हापुड़ का मौसम गर्म हो रहा था, लेकिन मंगलवार की अल सुबह मौसम ने करवट बदली ली। सुबह आसमान में बादल छाने के साथ तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने लगी। दोपहर को रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि सड़कों पर कीचड़ पसरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बार अगस्त माह में लगातार रिमझिम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली रही। आएदिन आसमान में बादल तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना रहा। लेकिन सितंबर माह शुरू होते ही बारिश का दौर थम गया और दिन में तेज धूप खिलने लगी। पिछले दो दिन से सूर्यदेव की किरण ज्यादा तल्ख हो रही थी, ऐसे में दोपहर के समय धूप के संपर्क में आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों को मई माह जैसी तेज ...