नई दिल्ली, जून 22 -- बारिश का सीजन चल रहा है और सावन भी आने वाला है। इस बारिश के मौसम को सबसे ज्यादा रोमांटिक और मन को खुश करने वाला माना जाता है। तपती गर्मी के बाद जब ठंडे पानी की बौछार धरती पर पड़ती है तो चारों तरफ हरियाली छा जाती है। सारा माहौल खुशनुमा हो जाता है। ऐसे सुंदर मौसम में घर में अगर बच्चे ने जन्म लिया तो ये घर में किसी त्योहार से कम नहीं होता। जीवन में खुशियाx लाने वाले अपने बच्चे के लिए फिर वो चाहे बेटी हो या बेटा। बारिश मीनिंग वाले इन सुंदर नामों को रखें। जिसे बुलाकर भी आपका मन खुश हो जाएगा।बारिश के नाम पर लड़कियों के लिए नामवरुणिका बारिश के देवता वरुण देव का एक नाम, जिसे अपनी प्यारी सी बेटी को दे सकते हैं।वारुषा वारुषा का दो अर्थ हो सकता है। पहला अर्थ है वर्षा ऋतु। वहीं दूसरा अर्थ साल यानी वर्ष से लगाया जाता है।वरुस्ती भा...