गया, नवम्बर 13 -- बेमौसम बारिश से हरी सब्जियों के साथ आलू की कीमत तेज है। इस वक्त गया की मंडी में नया आलू झारखंड से आ रहा है व पुराने आलू बंगाल और यूपी से। दीपावली के बाद चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड में जमकर बारिश हुई। गया जी में हल्की बरसात हुई। बारिश का असर खेती पर पड़ा। झारखंड में नए आलू की फसल प्रभावित हुई। बिहार में लगे पौधों को नुकसान पहुंचा। लोकल उत्पादन में देर हो गई। नतीजा आलू की कीमत इस वक्त अधिक है। खुदरा बाजार में नया आलू 40 रुपये तो पुराना 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। अगले एक माह में गिरावट का भी अनुमान नहीं है। पिछले साल की तरह इस वक्त आलू के सस्ता होने के लिए अभी इंतजार करना होगा। नवम्बर के अंत में या दिसम्बर के पहले पखवारे में आलू की आमद अधिक होगी तब भाव कम होगा। भाव आसमान छूने के कारण गया की थोक आलू मंडी कठो...