सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। आसमान में बादलों का डेरा फिर भी बारिश नदारद है। उमस भरी गर्मी से तड़प रहे लोगों को बिजली कटौती और तड़पा रही है। हालत यह है कि दिन हो या रात शहर की बिजली खूब गुल हो रही है। बिजली कटते ही लोग गर्मी से बिलाबिला उठ रहे हैं। जिले में अब तक किसी भी दिन मूसलाधार बारिश नहीं हो सकी है। एक दिन जरूर हुई थी लेकिन आधा घंटा में ही मामला निपट जाने से न उमस से राहत मिल सकी थी और न ही खेतों की प्यास बुझ सकी गई थी। बस इतना फर्क आया था कि रोपी गई धान की फसल जो तेज घूप से पीली पड़ कर सूखने की कगार पर पहुंच गई थी उसमें कुछ हरियाली जरूर आ गई थी। उसके बाद फिर बारिश न होने से हालत पुराने जैसे फिर बनने लगे। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन आसमान में सुबह से सिर्फ बादलों का डेरा लगा हुआ है। बारिश की चंद ब...