कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। जनपद में शनिवार को सर्दी के मौसम का सर्वाधिक ठंड वाला दिन साबित हुआ। आलम यह रहा कि कोहरा में गिरने वाली ओस बारिश की बूंद जैसे सुबह गिरी। सर्द हवाओं के सितम से जनपद में जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरा व शीतलहर की ठंड के कहर से लोगों की परेशानी बढ गई है। न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 18 डिसे रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र कुशीनगर ने रविवार को भी शीतलहर व घना कोहरे के कारण ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की है। कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। जनपद में पिछले 18 दिसंबर से घना कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू हुआ है। उधर लगातार सात दिन तक सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ, लेकिन आठवें दिन गुरूवार की सुबह दस बजे के बाद धूप होने पर लोगों को थोड़ी राहत मिली। इसके बाद लगातार दो दिन से घना कोह...