बगहा, अगस्त 5 -- बेतिया,हसं। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवारी के अवसर पर बेतिया के शिवालयों में महिला पुरुष शिवभक्तों की भीड़ शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ी। रुक रुक कर हो रही बारिश की परवाह किए बगैर शिवभक्त मंदिर पहुंच रहे थे। बारिश में भिंगते हुए शिवभक्त नगर के सागर पोखरा मनोकामना मंदिर,पिउनी बाग स्थित बेतिया राज के ऐतिहासिक मंदिर,काली बाग के एकादश शिवलिंग,दुर्गा बाग स्थित शिव मंदिर खैरटिया के शिवालय सहित अन्य जगहों पर शिवालयों में दिन भर ऊं नम: शिवाय गूंजायमाना रहा। जलाभिषेक व रुद्राभिषेक में शामिल होने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। जरा सी बारिश कम होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगती थी। बेतिया राज के मंदिरों के अध्यक्ष आचार्य सुजीत द्विवेदी ने बताया कि पिउनी बाग मंदिर परिसर में अंतिम सोमवारी के अवसर पर अन्य दिनों की तुलना में ...