हाथरस, मई 12 -- 23 विभागों की मदद से जिले में रोपे जाएंगे 22 लाख पौधे गढ्ढा खुदान में विभागों ने बरती लापरवाही तो होगी कार्यवाही हाथरस। मई माह में हर रोज मौसम बदल रहा है। आए दिन बारिश हो रही है। बारिश की दस्तक के साथ वन विभाग ने सभी विभागों को गढ्ढा खुदान करने के निर्देश दिए हैँ। साथ ही गढ्ढा खुदान में लापरवाही बरतने वाले विभागों को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग ने गढ्ढा खुदान की शुरुआत कर दी है। शासन स्तर से साल दर साल पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इस साल जिले में 23 विभागों की मदद से 22 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। अब जिले में बारिश की शुरुआत हो गई है। बारिश की शुरुआत के साथ वन विभाग ने सभी सहयेागी विभागों को गढ्ढा खुदान का काम नियत समय में पूरा करने के लिए कहा है। बारिश के दौरान भूमि नमीयुक्त हो जाती है। इसल...