बलरामपुर, दिसम्बर 29 -- बलरामपुर,संवाददाता। तराई में कोहरे का प्रकोप भले ही तीन दिनों से कम है,लेकिन सोमवार को सुबह बारिश की बूंद बनकर कोहरा बरसता रहा।दोपहर में पछुआ हवाएं चलने से सूर्यदेव चौथे दिन भी नहीं निकले। इस असर यह रहा कि दिन व रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस का अंतर रिकार्ड किया गया। इसको देखते हुए बेसिक स्कूलों में इंटर तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके चलते लोगों को राहत मिली। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह से ही कोहरा बारिश की बूंद बनकर बरसा। इससे सड़कें पूरी तरह भीगी नजर आईं। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा कम हुआ,लेकिन धुंध बढ़ गई। इसके चलते सूर्यदेव नहीं निकले। इस दौरान पछुआ हवाएं भी चलती रहीं। इससे दिन का तापमान 13.4 व रात का पारा नौ डिग्री सेल्सियस के करीब रही। मौसम वैज्ञानिक...