मेरठ, जनवरी 24 -- पहाड़ों पर सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से अत्यधिक नमी के चलते वेस्ट यूपी में शुक्रवार सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के साथ वेस्ट यूपी में बसंत पंचमी पर रुक-रुककर बारिश होती रही। दोपहर तीन बजे कुछ समय के लिए बारिश पर ब्रेक लगा, लेकिन छह बजे फिर से अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हुई। बारिश से वेस्ट यूपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 15.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। शुक्रवार को मेरठ में 105 दिनों के बाद बारिश हुई। इससे मानूसन की विदाई के बाद से छाया धूल-धुएं का गुबार धुल गया। मेरठ में आज दोपहर तक पूरी तरह राहत की उम्मीद है। हालांकि सुबह के वक्त कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में कोहर...