लखीमपुरखीरी, जून 23 -- रविवार को बारिश की चेतावनी के बाद भी मौसम के तेवरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बादल और धूप के बीच मौसम में उतार चढ़ाव होता रहा। शाम तक बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी। वहीं पारा 39 डिग्री पहुंच गया। उधर बिजली कटौती ने रविवार को भी लोगों को बेहाल कर दिया। मैगलगंज इलाके में बिजली कटौती के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। रविवार को गरज के साथ बारिश की संभावनाएं जताई जा रही थी। पर इस अलर्ट का कोई असर नहीं दिखाई दिया। रविवार की सुबह से ही पारा बढ़ता चला गया। रविवार को बारिश न होने के बावजूद बादल छाए रहे। इस वजह से उमस और बढ़ गई। रविवार की दोपहर अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम पारा 26 डिग्री पर आ टिका। इस वजह से घरों के अंदर बैठे लोग पसीना-पसीना हो गए। उमस ने लोगों को बेहाल रखा। उधर बिजली कटौती ने भी लोगों को राहत नहीं दी। शहर...