लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर के कई लोगों के मोबाइल पर गुरुवार के सुबह 11:18 बजे एसएमएस आया। यह संदेश लखनऊ में अगले तीन घंटे के भीतर भारी वर्षा का रेड अलर्ट था। इसे एनडीएमएईडब्ल्यू से जारी किया गया था। एनडीएमए देश की आपदा प्रबंधन संस्था है। मौसम विभाग से जब इस रेड अलर्ट के बारे में पूछा गया तो पता चला कि इसे दो दिन पहले जारी किया गया था। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण संभव है कि अलर्ट देर से मिल पाया। मोबाइल पर अलर्ट का एसएमएस बड़ी संख्या में लोगों के पास आया था। लोगों का तर्क है कि क्या सिर्फ आपदा के मामले में ही नेटवर्क की समस्या है? ओटीपी या अन्य एसएमएस समय से क्यों मिल जाते हैं? दरअसल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपद...