रुडकी, जनवरी 4 -- करीब दो महीनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने और अब बीते एक सप्ताह से लगातार पाला पड़ने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मौसम की इस दोहरी मार से गेहूं, गन्ना, बरसी (हरा चारा), सरसों सहित अन्य रबी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। खेतों में नमी की कमी के चलते जहां फसलों की बढ़वार प्रभावित हुई है, वहीं पाले का असर पौधों की पत्तियों पर साफ दिखाई दे रहा है। क्षेत्रीय किसान दयाराम, पंकज सिंह, लालू, हरवीर सिंह आदि का कहना है कि बारिश न होने से सिंचाई का खर्च बढ़ गया है। डीजल और बिजली से सिंचाई कर किसी तरह फसलों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार पड़ रहे पाले से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। गेहूं की फसल में टिलरिंग प्रभावित हो रही है, जिससे पैदावार घटने की आशंका जताई जा रही है। सरसों की फसल में फूल...