अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का मिजाज मंगलवार को बदला-बदला सा रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। बीच-बीच में निकली तेज धूप ने उमस और बढ़ा दी। रामघाट रोड पर दोपहर के समय धूप के बीच बूंदाबांदी हुई। पर राहत नहीं मिली। सोमवार को हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को लगा कि अब मौसम राहत देगा, लेकिन मंगलवार को मौसम का मिजाज कुछ और ही रहा। सुबह से ही बादल मंडराते रहे, जिससे लोगों को उम्मीद थी कि बारिश होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोपहर में तेज धूप निकल आई, जिससे तापमान बढ़ गया। वातावरण में नमी के कारण उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। शहर के अधिकांश इलाकों में हवा न चलने के कारण घरों और दफ्तरों में भी उमस भरी गर्मी महसूस की गई। खुले स्थानों पर निकलना मुश्किल हो गया। कई लोग गर्मी और उमस से परेशान होकर दिन का अधिकांश ...