दरभंगा, जुलाई 4 -- सिंहवाड़ा। बारिश की आस में किसानों की आंखें पथरा गई हैं। आद्र्रा ाक्षत्र के अंतिम दौर में भी बारिश शुरू नहीं होने से परेशान किसानों ने नलकूप से सिंचाई कर धान की रोपनी शुरू कर दी है। किसानों ने बताया कि अगर मौसम ने मेहरबानी नहीं की तो धनरोपनी में प्रति कट्ठा लग रहे हजार रुपये भी बेकार चले जायेंगे। नलकूप से सिंचाई कर धान का उत्पादन करना आसान नहीं है। अगर मौसम ने साथ दिया तो धनरोपनी में लगी पूंजी की दोगुना आमदनी की आशा रहती है। मौसम ने दगाबाजी की तो घर से लगी पूंजी भी समाप्त हो जाती है। भरवाड़ा के किसान महादेव साह, रामपुरा के रामरेखा तिवारी, राजो के मिथिलेश यादव, कटका के बदरे आलम आदि ने बताया कि लगभग 1200 रुपये प्रति कट्ठा खर्च कर धान की रोपनी कर रहे हैं। अगर मौसम साथ देता है तो ऐसी स्थिति में एक कट्ठा में एक क्िंवटल धान का ...