नई दिल्ली, फरवरी 17 -- उत्तर भारत में सर्दी लौट रही है मगर अगले कुछ दिनों में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ मौसम का मिजाज बदल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे मैदानी इलाकों में 18 फरवरी की रात से 20 फरवरी तक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जाएगा, जिससे बारिश और बर्फबारी की संभावना है।पिछले 24 घंटों में मौसम का हाल पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में दिन के तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मध्य और पूर्वी भारत तथा तेलंगाना में तापमान में 1-3 डिग्री की वृद्धि हुई। उत्तराख...