संभल, जुलाई 3 -- संभल-बहजोई मार्ग स्थित याकूब अली शाह चिश्ती दरगाह को उसके मुख्य स्थान से 30 फीट पीछे शिफ्ट करने के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है। दो दिन चले बारिश के सिलसिले को थमने के बाद तेजी से कार्य किया जा रहा है। बुधवार को कारीगरों ने 18 फीट का प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया। हयातनगर में कूप मंदिर के सामने सड़क किनारे स्थित याकूब अली चिश्ती की दरगाह हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रही थी। प्रशासनिक अफसरों की सहमति के बाद मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को तुडवा दिया है और मस्जिद के अंदर बनी दरगाह को सड़क से हटाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है। दरगाह को संभल-बहजोई मार्ग पर सड़क से 30 फीट पीछे किया जाएगा। कुशल कारीगर और इंजीनियरों की टीम इस कार्य में लगी हुई है। रविवार और सोमवार को बारिश होने के चलते कार्य बाधित रहा लेकिन मंगलवार को मौसम का मिजाज...