हमीरपुर, जून 13 -- कुरारा, संवाददाता। कस्बा कुरारा में बरसात के पहले नालों की सफाई का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। मगही नाले में भी सफाई कार्य शुरू नहीं हो सका है। कस्बा कुरारा में जून माह में बरसात के आने के पहले नालों की सफाई कराई जाती है। लेकिन मानसून आने में थोड़ा समय बचा है। लेकिन नालों की सफाई का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है। बरसात के मौसम में जल निकासी की व्यवस्था न होने से कई मोहल्ले में जलभराव की समस्या बन जाती है। सफाई का कार्य अभी तक पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के जखेला, कुशौली पुरवा, डामर, सरसई, भैंसापाली आदि गांवों का पानी कस्बा कुरारा के मगही नाला से होकर निकलता है। लेकिन मगही नाला में भी अभी तक नाला सफाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया ह...