गुड़गांव, अगस्त 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात के बाद गुरुग्राम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने 20 सक्शन टैंकर लगाए हैं। निगम की इंजीनियरिंग और स्वच्छता टीमें मिलकर शहर की सड़कों, गलियों और चौराहों से जमा पानी को हटाने का अभियान चला रही है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और गलियों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि नागरिकों और यातायात को कोई परेशानी न हो। नगर निगम के मुख्य अभियंता विजय ढाका ने बताया कि जल निकासी के लिए शहर में 20 सक्शन टैंकर तैनात किए गए हैं, जो दिन-रात काम कर रहे हैं। मच्छरों और बीमारियों की रोकथाम पर जोर जलभराव हटाने के साथ ही, निगम मच्छरों के प्रकोप को रोकने पर भी ध्यान दे रहा है। सभी प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। निगमायुक्त ने कहा कि ...