पाकुड़, मई 31 -- पाकुड़/महेशपुर। एसं। देर रात जिले भर में हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं गांव व शहर की सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जल जमाव की समस्या सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र में है। बारिश से पूर्व नालियों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण पानी नाली से पास नहीं होने से सड़क पर जमा हो जाता है। स्थानीय ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि को जानकारी देने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे है। इसी तरह का परेशानी शहरी क्षेत्र में भी बनी हुई है। शहर के कई सड़कों पर लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों ने नगर परिषद से शहर के सभी नालियों की साफ-सफाई कराने की मांग की है, त...