सहारनपुर, जुलाई 7 -- सुबह से जारी बरसात ने एक बार फिर नगर की सडकों को पानी से सराबोर कर नहरों में तब्दील कर दिया। कोतवाली थाने ने भी तालाब का रुप ले लिया। जहां से याचिका कर्ताओं सहित पुलिसकर्मियों को पानी के बीच से गुजरना पडा। बारिश से जहां आम आदमी ने गर्मी से सकून महसुस किया। वही किसानों व बागबानों केचेहरे खिल उठें। धान की फसल की बवाई में तेजी आ गई। जबकि नगर के तमाम मौहल्लों व गलियों में जलभराव से आम आदमी को बेहद परेशानी का सामना करना पडा। निकासी का उचित प्रबन्ध न होने से देर तक पानी रुका रहा। कई घंटे बाद भी कंकराली मार्ग व सिनेमा रोड से पानी नही उतरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...