बिजनौर, अगस्त 11 -- बरसात का इकट्ठा हुआ पानी घर के सामने करने पर गांव में विवाद हो गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनोहरवाली के एक मौहल्ले में बारिश का पानी भर गया था। गांव निवासी अख्तर पुत्र अकबर का कहना है कि गांव के कुछ लोग बारिश का पानी घर के सामने की ओर कर रहे थे। अपने घर के सामने पानी करने से इंकार करने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान गांव के ही मोहसिन, बबली, बबन, बंदे हसन, रानी तथा राबिया ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करके उसको घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...