सहारनपुर, अगस्त 28 -- क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है। जिससे खेतों में बोई फसलें खराब होने लगी हैं। इसको लेकर किसान चिंतित हैं। किसानों ने डीएम से खेतों में भरे पानी की निकासी कराये जाने व बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। गांव सुआ खेड़ी के किसानो शिव कुमार, बलविंदर राणा,अनुज, संजय, पारस, प्रधान प्रतिनिधि एवं पति अर्जुन सिंह ने बताया कि चार पांच दिनों से लगातार बारिश के चलते धान, गन्ना, सारी सब्जी, उड़द की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। जिससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों प्रभावित होगी।खेतों में पानी की निकासी न होने के कारण घास भी गल गया है पशुओं के सामने हरा चारा डालने की समस्या पैदा हो गई है। खेतों में अभी भी पानी बह रहा है। जिससे अन्य फसलें गल गई हैं। अंडरपास में भरा है पानी, सड़क टूट कर बन गई ताल...