भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक आसमान साफ रहा। आसमान से धूप के रूप में आग बरसी। एक तो सूरज की तपिश से गर्मी ने अपने तेवर गर्म किए वहीं अधिक आर्द्रता से उपजे उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये। दिन का पारा चढ़ा तो लोगों का गर्मी-उमस से हाल बुरा हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो शनिवार से नौ जून के बीच बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है। वहीं अब इस दौरान लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ेगा। एक डिसे उछला दिन का पारा तो रात का पारा डेढ़ डिसे लुढ़का बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक उछल गया तो वहीं दूसरी तरफ रात का पारा डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस ...