बिजनौर, अगस्त 6 -- नजीबाबाद। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया, जिससे देहरादून एवं कोटद्वार रेल मार्ग बाधित हो गया। कई ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के टर्मिनेट होने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीती रात्रि को देहरादून रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश के चलते पहाड़ से गिरें बड़े पत्थरों से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।जिस कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। रेलवे ट्रैक पर जल भराव के कारण नजीबाबाद से चलकर कोटद्वार जाने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेनों को तीसरे दिन भी रद्द किया गया। वहीं दूसरी ओर देहरादून रेलवे ट्रैक बन्द होने से कई ट्रेनों को टर्मिनेट किया गया जिनमें नजीबाबाद से होकर जाने वाली ट्रेन (12092)नैनी दून जनशताब्दी, (15119) जनता एक्सप्रेस,(14089) आनन्द बिहार एक्सप्रेस,(14041) मसूरी ...