मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दो दिन पहले आई आंधी-तूफान और बारिश का असर सोमवार को भी रेलवे में दिखा। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन काफी विलंब से हो रहा है। कई स्पेशल ट्रेनों का लिंक रैक उपलब्ध नहीं होने से इसे रेलवे ने रि-शेड्यल कर परिचालित किया। दिन में आनेवाली कई ट्रेन रात में पहुंची। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को दो से तीन बार तक स्टेशन आना पड़ा। कुछ यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही घंटों बिताये। इससे प्लेटफार्म पर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर से दोनों दिशाओं में गुजरने वाली 17 ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल सर्वाधिक 9.50 घंटे की देरी से आयी। यह ट्रेन सुबह 6.5...