भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारिश का असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण शुक्रवार को दिनभर बाजार में ग्राहकों की कमी देखने को मिली। सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव के कारण लोग बाजार आने से कतराते हैं। दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हो गयी है। हड़िया पट्टी बाजार का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। खाद्यान्न संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्राहक बाजार नहीं आ पा रहे हैं। जिससे दुकानदारों की बिक्री पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में चारों ओर रास्तों पर कीचड़ फैला हुआ है। लोहिया पुल के नीचे और लोहापट्टी में कीचड़ के साथ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जो दुकानदारों और ग्राहक दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। फल विक्रेता मो. वहाब ने बताया कि मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब ...