पीलीभीत, जुलाई 15 -- रविवार रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण मौसम भले ही सुहाना हो गया हो लेकिन शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई। शहर के अधिकांश फीडर बंद हो गए। कई जगह पेड़ों की टहनियां विद्युत लाइन पर गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीमों ने एक एक कार शिकायतों को दुरस्त किया। तब जाकर सुबह तक पूरे शहर की सप्लाई ठीक हो सकी। हालांकि सोमवार को दिन में भी कई जगह फॉल्ट होने के कारण सप्लाई बाधित हुई। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 35.3 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियश रहे। जो रविवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियश कम रहा। रविवार रात पहले तेज हवाएं चली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी हुई। हालांकि बारिश जरा सी बारिश ह...