रिषिकेष, अक्टूबर 6 -- बारिश और तेज हवा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खता, बुल्लावाला, खैरी, रानीपोखरी सहित आसपास के कई क्षेत्रों में धान की कटाई के लिए तैयार फसलें गिर गईं। सोमवार को ऋषिकेश ग्रामीण व आसपास क्षेत्र में अचानक हवा के साथ तेज बारिश हुई। डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र खेरी के किसान जसविंदर सिंह डाली ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं सेधान की फसल झुक गई है और कटाई मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों देर से धान की बुवाई की थी, उनके लिए यह बारिश कुछ हद तक फायदेमंद है, लेकिन तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मारखम ग्रांट के प्रधान परविंदर सिंह बाउ ने कहा कि क्षेत्र के कई किसानों की तैयार धान कि फसल बारिश और तेज हवा खराब होने के कगार पर है। प्रशासन को चाहिए कि नुकसान का तुरंत आकलन कर राहत राशि प्रदान करे, ताकि ...