देहरादून, अक्टूबर 8 -- रुड़की। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पकने को तैयार धान की फसल अब जमीन पर झुक गई है। कई जगह तो पूरी फसल गिर चुकी है। खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता और बढ़ गई है। धान की फसल पकने के अंतिम दौर में थी और किसान इसकी कटाई की तैयारी में जुटे थे। लेकिन अचानक आई बारिश और तेज हवा से फसल खेतों में बिछ गई। गिरी हुई फसल अब पानी में सड़ने लगी है, जिससे उपज पर बुरा असर पड़ सकता है। कई किसानों का कहना है कि अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...