मेरठ, जुलाई 6 -- रविवार को बारिश के चलते और वीकेंड के कारण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। उत्तराखंड से लौटने वाले सैलानियों के वाहनों की संख्या बढ़ने पर सिवाया टोल पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। टोल पर दोनों तरफ एक-एक बूथ को टोल फ्री कर दिया गया, जिसके लगभग 2 घंटे बाद व्यवस्था सुचारू हो सकी। बारिश के चलते वाहन स्वामियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हाईवे पर शिवभक्तों की संख्या बढ़ने से भी वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है। रविवार दोपहर बाद बारिश रुकने के बाद हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ने लगी, जिससे टोल के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। जाम के दौरान वाहन सवारों ने संपर्क मार्ग से निकलने का प्रयास किया जिससे भराला गांव में वाहनों की कतार लग गई। इस कारण गलियों में भी जाम लग गया जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। देर शाम तक सिवा...