कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारिश और बिहार विधानसभा चुनाव का असर अब कोडरमा जिले में पशु चारा के बाजार पर भी दिखने लगा है। इन दिनों पशुपालकों को चोकर, चुन्नी और कुट्टी जैसे पशु आहार महंगे दामों पर खरीदने पड़ रहे हैं। पशुपालकों के अनुसार, बीते कुछ सप्ताहों में चारे के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। कुट्टी के रेट में प्रति बोरा 50 से 100 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चोकर का दाम भी 30 से 50 रुपये प्रति बोरा बढ़ गया है। पशुपालक गांधी यादव ने बताया कि कुट्टी के रेट में प्रति किलोग्राम करीब तीन रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। संजय यादव ने कहा कि महंगे दाम पर चोकर और कुट्टी खरीदने से पशुपालन का खर्च बढ़ गया है। पशुपालक आनंद यादव, विनोद यादव, मुंशी कुमार और संतोष यादव ने कहा कि चुन्नी और चोकर के दामों में भी भारी उछ...