औरंगाबाद, जून 21 -- दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और बालू लदे भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे से दाउदनगर के भखरुआं मोड़ से लेकर औरंगाबाद एवं पटना की ओर जाने वाली सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जो शनिवार को लगभग 1 बजे पूरी तरह से समाप्त हुआ। जाम की भयावहता का आलम यह है कि अरवल, उमैराबाद, पटना, औरंगाबाद तथा भोजपुर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं। उमवैराबाद और पटना की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फिलहाल सहार पुल के रास्ते डायवर्ट कर भेजा जा रहा है, ताकि मुख्य सड़कों पर थोड़ी राहत मिल सके। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का आरोप है कि कलेर से दाउदनगर तक अनियंत्रित बालू ट्रक...