वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लगातार बारिश और गंगा सहित सहायक नदियों में उफान के कारण स्कूलों को 5 और 6 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार को डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने यह आदेश जारी किया। आदेश सभी बोर्ड के प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक के स्कूलों पर प्रभावी होगा। डीआईओएस ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंगा और सहायक नदियों में बढ़ाव जारी है और बाढ़ का पानी आबादी में घुस चुका है। इसके अलावा बारिश के कारण भी सड़कों पर आवागमन प्रभावित है। स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड के स्कूलों के लिए प्रभावी होगा। सभी प्रधानाध्य...