चंदौली, अक्टूबर 8 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बीते पांच दिनों से लगातार मानूसन बना हुआ है। पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्र और बबुरी, शहाबगंज, नियामताबाद इलाके में बाढ़ आ गई थी। अब बांधों के फाटक बंद हो गए हैं लेकिन अब भी दुश्वारियां बरकरार है। बबुरी-चकिया मुख्य मार्ग पर पानी भरा हुआ है। जिससे आवागमन ठप है। इलाके में सिवान में पानी भरा हुआ है। वहीं मंगलवार को भी जिले में अलग-अलग इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक हल्की से तेज बारिश होती रही। जिससे पीडीडीयू नगर सहित कई कस्बों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बनी रही। नौगढ़ और चकिया में भारी बारिश के बाद बांधों के फाटक खोल दिए गए थे। जिससे कर्मनाशा, चंद्रप्रभा, गरई नदी में बाढ़ आ गई थी। वहीं लतीफशाह बियर से पानी ओवरफ्लो हो रहा था। हालांकि बारिश कम होने पर फाटक बंद हो गए लेकिन अब...